Homeखेल ,
वरुण चक्रवर्ती ने इस भारतीय स्पिनर को दिया धन्यवाद

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद कहा कि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापस आना उनके लिए भावुक क्षण है और दोबारा जन्म लेने जैसा है। वरुण ने इसके अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को धन्यवाद दिया। वरुण का कहना है कि अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में उनकी काफी मदद की जिससे उनका भरोसा बढ़ा।

वरुण ने मैच के बाद कहा, तीन साल के लंबे इंतजार के बाद वापस आना मेरे लिए भावुक करने वाला पल है। भारतीय जर्सी में दोबारा लौटकर खुश हूं। मेरे लिए यह दोबारा जन्म लेने जैसा है। मैं बस उसी प्रक्रिया के तहत खेलना चाहता था जैसा मैं आईपीएल में करता हूं। मैं बहुत ज्यादा आगे की नहीं सोचता और सिर्फ मौजूदा समय में ही रहना चाहता हूं। इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं। आईपीएल के बाद मैंने कुछ अन्य टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें से एक तमिलनाडु प्रीमियर लीग था। यह अच्छा और उच्च स्तर का टूर्नामेंट है।
वरुण ने कहा कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान अश्विन के साथ काम करना उनके लिए फायदेमंद रहा और इससे उनका मनोबल बढ़ा। वरुण ने कहा, तमिलनाडु प्रीमियर लीग ऐसी जगह है जहां मैंने अश्विन के साथ काफी काम किया। हमने साथ में चैंपियनशिप भी जीती और इससे मेरा भरोसा भी बढ़ा। इस सीरीज के लिए वो अच्छी तैयारी थी।वरुण ने बांग्लादेश के खिलाफ किया प्रभावित
भारत ने पहले टी20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने का श्रेय वरुण को जाता है जिन्होंने तीन विकेट झटके। 

Share This News :