कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होते ही विरोध शुरू,पटवारी बोले-जो बेस्ट हो सकता था किया
दस महीने इंतजार के बाद आखिरकार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपनी टीम की घोषणा एक दिन पहले कर दी है। कार्यकारिणी में सीमित लोगों को जगह दी गई है। 177 लोगों की टीम में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है युवा, महिला, क्षेत्र और जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखा गया है। कमलनाथ के कार्यकारिणी से यह काफी छोटी टीम है कमलनाथ के टीम में करीब 700 लोगों को शामिल किया गया था। पटवारी की कार्यकारिणी ज्यादा बड़ी नहीं होने से कई नेताओं को जगह नहीं मिली है। अब विरोध शुरू हो गया हैं। इधर भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस नेताओं के विरोध पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है।कार्यकारणी में जगह नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्सेना ने इशारों-इशारों में जीतू पटवारी पर हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि एक पुरानी कहावत है, जो आज चरितार्थ हो गई “अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपनों को दे, जिन्हें जनता ने पराजित किया वही बने भाग्य विधाता।
प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हमने कार्यकारिणी में जातिगत, क्षेत्रीय और वरिष्ठता को ध्यान रखा है। नाराज नेताओं को लेकर कहा कि जो बेस्ट हो सकता था, वो मैंने किया है। जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं उनको आगे एडजस्ट किया जाएगा। युवा और वरिष्ठ दोनों को कार्यकारिणी में बैलेंस किया गया है। हमने सबको एडजस्ट करते हुए कार्यकारिणी में शामिल किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के कार्यकारिणी में शामिल नहीं होने पर जीतू पटवारी ने कहा कि नकुल नाथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में है, वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन के इस्तीफे के सवाल पर जीतू ने चुप्पी साध ली।