ब्राजील से आई सपनों की रानी, अब शादी की तैयारी, पवन की दिलचस्प प्रेम कहानी
न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन... फिल्म प्रेम गीत का यह गीत ज्यादातर लोगों ने सुना होगा। लेकिन, गीत को सच साबित कर दिखाया है ब्राजील की रहने वाली रोजीनाइड सिकेरा और मध्य प्रदेश के भिंड में रहने वाले पवन गोयल ने। 30 साल के पवन और 51 साल की रोजी ने प्यार उम्र की सीमा को तोड़ते हुए एक दूसरे से प्यार किया और अब शादी भी करना चाहते हैं। रोजी पहले से शादीशुदा हैं। लेकिन, उनका पति अब साथ नहीं रहता है। उनका एक 32 साल का बेटा भी है, यानी रोजी का प्रेमी पवन उनके बेटे से भी दो साल छोटा है। हालांकि, इसका उनके प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्हें उम्मीद है कि वे दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे।
जानकारी के अनुसार ब्राजील की रहने वाली रोजीनाइड सिकेरा का भारत से पुराना रिश्ता है। वे यहां करीब एक साल पहले भारत घूमने आईं थी। इस दौरान गुजरात के कच्छ में रोजी की मुलाकात पवन से हुई थी। पवन कच्छ में रहकर गार्ड की नौकरी करता है। पहली ही मुलाकात में दोनों की दोस्ती हो गई और वे सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़ गए। इसके बाद रोजी अपने देश वापस चली गई। लेकिन, सोशल मीडिया के जरिए पवन से उसकी बातचीत जारी रही। जिसका असर यह हुआ कि दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
शादी करने का किया फैसला
लेकिन, दोनों के बीच बहुत बड़ी परेशानी थी, जिससे उनका बातचीत करना आसान नहीं था। क्योंकि, गार्ड की नौकरी करने वाले पवन को हिंदी भाषा आती थी और रोजी को पुर्तगाली भाषा जानती थी। ऐसे में इनके लिए सबसे बड़ा मददगार साबित हुआ गूगल ट्रांसलेट, जिसकी मदद से दोनों बात करने लगे। इसके बाद दोनों की बातचीत व्हॉट्सएप पर भी होने लगी। अब पवन और रोजी एक दूसरे की थोड़ी-थोड़ी भाषा समझने लगे हैं, ऐसे में उन्हें गूगल ट्रांसलेटर की जरूरत कम पड़ती है। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि उन्हें लगा कि वे अब एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
रोजी आठ अक्तूबर को आई भारत
पवन से शादी करने के लिए आठ अक्तूबर को रोजीनाइड ब्राजील से भारत आ गईं। रोजी फिलहाल पवन और उसके परिवार के साथ भिंड में रह रही हैं। पवन और रोजी अलग-अलग देश से हैं। ऐसे में इस विशेष शादी की मंजूरी लेने के लिए उन्हेंने भिंड अपर कलेक्टर न्यायालय में आवेदन किया है। जहां से मंजूरी मिलने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।
आवेदन का परीक्षण किया जा रहा
अपर कलेक्टर एलके पांडे के अनुसार शादी के लिए दिए गए आवेदन का परीक्षण किया जा रहा है। इसके बारे में ब्राजील और भारतीय दूतावास को भी जानकारी दी जाएगी। सब कुछ सही पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। बता दें कि दोनों को शादी की मंजूरी मिलने में समय लग सकता है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि उनकी शादी कब होगी।