Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
रेप प्रदेश बनता जा रहा मध्य प्रदेश, धृतराष्ट्र बन तमाशा देख रही सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में बच्चियों से हो रहे दुष्कर्म को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं गृह विभाग संभाल रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था का यह खस्ताहाल इससे पहले कभी न देखने को मिला और न ही सुनने को मिला।

पटवारी ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व के भाईदूज पर राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में एक 16 वर्षीय बच्ची के साथ पिता की उम्र के व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की, मुरैना में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, मिसरोद क्षेत्र में साड़ी खरीदने आए व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ दुकानदार से मारपीट की, दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि ग्राहक को उसने अंकल कह दिया था, इंदौर में उपद्रवियों द्वारा बच्ची से दुष्कर्म और मोहल्ले में गरीब वर्ग के लोगों पर हमला किया गया, वहीं गुना के आरोन में 6 माह की बच्ची का अपहरण कर 14 लाख रुपयों की फिरौती का मामला सामने आया है।

पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों, लचर कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता उपेक्षा, हताशा और निराशा का शिकार होकर भय और आतंक के साये में जीवन यावन कर रही है। भाजपा सरकार में अपराधियों को मिल रहे संरक्षण के चलते मध्य प्रदेश को रेप प्रदेश बनाने में अपराधी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कानून व्यवस्था की बात हो या माफियाओं की सब के सब सरकार पर हावी हैं। 

 

पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव युवा, नारी, किसान और गरीब को संपन्न बनाने की दुहाई देते हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि प्रदेश का हर तबका चाहे युवा हो, महिलाएं-बच्चियां हो, किसान हो या गरीब सभी प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त और भयाक्रांत हैं। प्रदेश में अराजकता का माहौल है और मुख्यमंत्री और उनका गृह विभाग का महकमा धृतराष्ट बना तमाशा देख रहे हैं।

Share This News :