Homeराज्यो से ,slider news,
42 करोड़ से जुड़े घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पर भोपाल के प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों समेत पांच जगह बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने बुधवार सुबह छह बजे अरेरा कॉलोनी स्थित उनके निवास और कंपनी के कार्यालय समेत पांच जगह पर यहां छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई का मुख्य कारण चार साल पुराना 42 करोड़ रुपये का बैंक घोटाला है, जो एक्सेल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है। इस घोटाले में कंपनी के निदेशक और गारंटरों ने बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस कंपनी के के वित्तीय मामले चार्टर्ड अकाउंटेड के पास थे। यह मामला 2019 में सीबीआई की भोपाल शाखा में दर्ज किया गया था और बाद में दिसंबर 2022 में मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस ब्रांच द्वारा दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में पांच आरोपी बनाए गए थे और बाद में यह जांच सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दी थी।चार्टर्ड अकाउंटेड का नाम प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों और व्यवसायियों से जुड़ा हुआ है। उनकी फर्म वित्तीय मामलों का प्रबंधन करती है, जो कई बड़े कारोबारी और उद्योगपतियों से संबंधित हैं। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में की गई है। हालांकि, ईडी की ओर से इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Share This News :