Homeराज्यो से ,
बदमाशों का पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस

अलवर के सूर्य नगर स्थित भैरू बख्श स्वीट्स के आउटलेट के संचालक मुकेश विजय ने बताया कि सुबह के समय एमआईए क्षेत्र के कुछ बदमाश मिठाई लेने के लिए आए थे। उन्होंने मिठाई देने से मना कर दिया। इस पर शाम के समय नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर आए व उन्होंने उनके आउटलेट पर आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस दौरान बदमाशों ने उनको धमकी दी। घटना के बाद संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

शोरूम का सीसीटीवी कैमरा खराब था। ऐसे में पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगी सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को पहचानने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने महेंद्र उर्फ मछेन्द्र उम्र 38 साल, दिनेश कुमार पुत्र जय सिंह उम्र 20 साल, देवीराम उर्फ कटप्पा पुत्र बाबरी गुर्जर उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इसमें मछेन्द्र हिस्ट्रीशीटर है और एनईबी क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि दिनेश झुंझुनू का रहने वाला है और देवीराम एमआईए क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस निकाला और पैदल इनको लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां घटनास्थल का मौका मुआयना किया और उसके बाद तीनों को न्यायालय में पेश करने ले गयी।

Share This News :