भारत के आगे झुका पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसका वेन्यू फाइनल नहीं किया है। इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत के आगे झुकने को तैयार है। बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए हामी नहीं भरी है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और शारजाह में खेल सकता है। वहीं, पीसीबी भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए राजी हो सकता है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई से कहा, पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।