सगाई समारोह से 50 लाख के जेवरात लेकर भाग रहे चोरों की कार पलटी, एक की मौके पर मौत, दो गिरफ्तार
दमोह शहर के जबलपुर नाका स्थित राधिका मैरिज गार्डन में सोमवार रात सगाई समारोह के दौरान जेवरात से भरा सूटकेस चुराकर भाग रहे चोरों की कार घाट पिपरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक चोर की मौत हो गई, जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे और पीड़ित की उपस्थिति में सूटकेस खुलवाया। उसमें करीब 50 लाख रुपये के जेवरात सुरक्षित मिले।जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के पुराना थाना निवासी आकाश सेठ के छोटे भाई की मंगलवार को राधिका मैरिज गार्डन में शादी होनी थी। सोमवार रात सगाई समारोह के दौरान शादी के लिए लाए गए सोने-चांदी के जेवरात एक कमरे में रखे गए थे। रात करीब 9 बजे कुछ चोर गार्डन में घुसे और जेवरात से भरा ट्रॉली बैग चुरा लिया। घरवालों ने बैग की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोर नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।चोरी के बाद आरोपी कार से भाग निकले। देर रात घाट पिपरिया के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में तैनात प्रधान आरक्षक राजेश ठाकुर को सूचना मिली कि राजगढ़ जिले के कुछ घायल और एक मृतक को अस्पताल लाया गया है। साथ ही चोरी के आरोपी भी राजगढ़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल पहुंचकर घायल चोरों देवेंद्र और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी किया गया जेवरात से भरा बैग बरामद भी मिला। तीसरा आरोपी रितिक भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और देहात थाना पुलिस सीएसपी के नेतृत्व में रवाना हो गई थी। चोरी का ट्रॉली बैग बरामद कर लिया गया है, जिसमें करीब 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात थे। हादसे में एक चोर युग सिसोदिया (निवासी राजगढ़) की मौत हो गई। देवेंद्र और सोनू को मामूली चोटें आईं, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।पीड़ित आकाश सेठ ने बताया कि शादी की तैयारियों के सामान में ट्रॉली बैग भी रखा गया था, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात थे। चोरी के दौरान यही बैग गायब हो गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस ने मृतक चोर के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। भागे हुए आरोपी रितिक को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।