Home > राज्यो से ,slider news,
प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, कांग्रेस सांसदों ने की नारेबाजी
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में आज यानी गुरुवार को भी हंगामा जारी है। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। विपक्ष सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है।संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली। प्रियंका गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली। इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।