Homeराज्यो से ,
35 हजार की रिश्वत मांगने वाले सचिव पर लोकायुक्त का शिकंजा, दस हजार की पहली किस्त लेते ही गिरफ्तार

 

 
कटनी जिले में लोकायुक्त की टीम ने सचिव शुभराज सोनी को रिश्वत की पहली किस्त के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। यह मामला खड़ौला ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है, जहां सचिव ने ग्राम चनहटा निवासी बल्लू यादव से ग्राम पंचायत द्वारा जारी की जाने वाली एनओसी के बदले 35,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बल्लू यादव ने जब सचिव से रिश्वत की मांग की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की, तो लोकायुक्त ने तुरंत कार्रवाई की।शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें अपनी 1084.61 वर्गमीटर जमीन पर प्रॉपर्टी लोन के लिए एनओसी चाहिए था, लेकिन सचिव ने रिश्वत की मांग की। शुरुआत में 35,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई, लेकिन बाद में 21,000 रुपये में सौदा तय हुआ।लोकायुक्त की टीम ने शिकायत मिलने के बाद पूरी कार्रवाई की रूपरेखा बनाई और आज डीएसपी नीतू त्रिपाठी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने खड़ौला पंचायत भवन में घुसकर सचिव शुभराज सोनी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपित सचिव से कैमिकल वाले नोट जब्त किए गए और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।इस पूरी कार्यवाही में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, टीआई नरेश बाहर, मंजू किरण तिर्की और अन्य पांच सदस्यीय टीम शामिल थी। लोकायुक्त की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

 

 

 
 
 
 

 

Share This News :