हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी! ICC ने दिया PCB को अल्टीमेटम, कहा- मानो नहीं तो..
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अल्टीमेटम दे दिया है। बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा कि वह या तो अगले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करे या फिर प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे। पीसीबी के अड़ियल रुख के कारण ही शुक्रवार को कार्यकारी बोर्ड की बैठक बेनतीजा रही।
अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन आईसीसी ने अब तक इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का एलान नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा पर भेजने से इनकार कर चुका है। वहीं, पीसीबी भी अब तक हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं हुआ है। इस गतिरोध के बीच आईसीसी ने शुक्रवार को सभी बोर्ड की बैठक बुलाई, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम और वेन्यू पर चर्चा हुई। लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। इस बैठक को अगले दिन के लिए टाल दिया गया। हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई को आईसीसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अगर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी होते हैं तो शनिवार को बैठक होगी।
पीटीआई को आईसीसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, "देखिए, कोई भी प्रसारणकर्ता आईसीसी के किसी ऐसे कार्यक्रम को एक पैसा भी नहीं देगा जिसमें भारत शामिल न हो और यहां तक कि पाकिस्तान भी यह जानता है। शनिवार को आईसीसी की बैठक तभी होगी जब मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल से सहमत होंगे।