Homeअपना शहर ,
मंत्री का छलका दर्द: 'न हमें बुलाया गया न लगाई फोटो, सियासत गरमाई

विधायक द्वारा एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के समीपस्थ गोपालदास बांध के जीर्णोद्धार को लेकर मंगलवार शाम के समय कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह सब कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग योजना अंतर्गत गोपालदास बांध का गहरीकरण एवं नवीनीकरण सहित मार्ग चौड़ीकरण को लेकर मुख्यमंत्री अधोसंरचना को लेकर किया गया था, जिसकी लागत 301.71 लाख रुपये को लेकर भूमिपूजन किया गया।इस मामले में बड़ी बात यह है कि मप्र शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह हैं। न तो उन्हें बुलाया गया न ही उनकी आमंत्रण कार्ड में तस्वीर लगाई है। विधायक रीती पाठक ने खुद सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें मंत्री को नजरअंदाज किया गया। इस मामले में कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ने भी सोशल मीडिया में शेयर कर यह कहा कि यह गलत परंपरा है। पूरे मामले में मंत्री को न बुलाना एवं उन्हें नजरअंदाज करना गलत बात है।प्रदेश की मंत्री राधा सिंह ने कहा कि हमे पंचायत विकास मंत्रालय का दायित्व मिला है। हमें क्यों नहीं बुलाया गया, यह तो नेता ही बताएंगे। एक जवाब में उन्होंने कहा कि हमें फोन लगाकर किसी ने नहीं बुलाया। कारण को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि आप जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों से बात कर लें, वह सवाल का जवाब देंगे।सीधी जिले का यह कार्यक्रम बेहद ही दिलचस्प मोड़ ले रहा है। जहां कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आदिवासियों का आदर सम्मान नहीं है। जब उनकी ही कार्यक्रम में उन्हीं के मंत्री को न बुलाया जाए और सिर्फ एक विधायक अपना कार्य कर ले, वह एक बड़ा प्रश्न होगा। जहां आदिवासियों के ही तो की बात करने वाली भाजपा का यह चेहरा और चरित्र बताता है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने घोर निंदा की है और तत्काल इस प्रकार के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज से बात के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि हर जन प्रतिनिधियों का आदर होना चाहिए। यह मामला ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत है, जिसमें आरईएस द्वारा कराया गया था। हमें कन्फर्म जानकारी नहीं है। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह क्यों नहीं गईं, यह हम नहीं बता सकते। अधोसंरचना मद से राशि जारी हुई है, इस दौरान कई नेता गए थे। हमारी कोशिश रहती है कि सभी की उपस्थिति होनी चाहिए। इसमें क्या त्रुटि हुई क्या गड़बड़ी हुई, अगली बार ऐसा नहीं होगा।



 

Share This News :