Homeअपना शहर ,
भाजपा नेता के मुनीम से पांच लाख की लूट

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ कस्बे में नगर परिषद उपाध्यक्ष द्वारा संचालित पेट्रोल पंप के मुनीम से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी सामने आई है कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजे मधुसूदनगढ़ में संचालित बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मुनीम पवन खंडेलवाल लगभग 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उसके पीछे चल रहे थे। मौका पाकर बदमाशों ने मुनीम के हाथ से बैग छीन लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनीम बदमाशों का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा है। वारदात के तत्काल बाद मुनीम ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से टीम में सक्रिय हो गई है और बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पेट्रोल पंप मधुसूदनगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता कौशलेंद्र अग्रवाल का है।गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में इस तरह की वारदात पहले भी सामने आ चुकी है, जिसमें बदमाश पहले व्यक्ति का पीछा करते है और सुनसान जगह आने पर टार्गेट किए गए व्यक्ति का बैग छीनकर भाग निकलते है। ऐसा ही घटनाक्रम हाल ही में गुना जिले से भी सामने आया, जिसमें अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मुनीम से रूपये से भरा हुआ बैग छीन लिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


Share This News :