TMC सांसद ने सिंधिया को बोला- लेडी किलर, सुंदर है तो जरूरी नहीं अच्छे इंसान हो, महाराज भड़के

लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह विवाद उस वक्त हुआ जब बनर्जी ने आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के दौरान कुछ टिप्पणी की, जिस पर सिंधिया ने जवाबी टिप्पणी की। इस पर गुस्साए बनर्जी ने न केवल व्यक्तिगत टिप्पणियां की, बल्कि सिंधिया को लेकर विवादित बयान भी दिए। भाजपा ने बनर्जी को सस्पेंड करने की मांग की है। लोकसभा में चर्चा के दौरान, जब कल्याण बनर्जी बिल पर अपनी बात रख रहे थे, तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज करते हुए कहा कि बनर्जी के चेहरे पर खलबली मची हुई है। सिंधिया का यह बयान बनर्जी को चुभ गया और वे तुरंत गुस्से में आ गए। बनर्जी ने इसके बाद सिंधिया पर निजी हमले शुरू कर दिए और उन पर विवादित टिप्पणी की। बनर्जी ने सिंधिया के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि आप बहुत बड़ी फैमिली से आते हैं, तो क्या समझते हैं, सबको छोटा बना देंगे? क्या आप खुद को सुंदर समझते हैं? क्या आप इसलिए कुछ भी बोल सकते हैं? उन्होंने सिंधिया को 'लेडी किलर' तक कह डाला। यह टिप्पणी सिंधिया को बहुत नागवार गुजरी और उन्होंने इसे व्यक्तिगत हमला माना।
सिंधिया ने लोकसभा में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस सदन का सम्मान करता हूं और अगर कोई सदस्य मेरे और मेरे परिवार के बारे में निजी टिप्पणियां करेगा, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं आज तक अपनी मेहनत और जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं और कोई भी मुझे या मेरे परिवार को अपमानित करने की कोशिश करेगा, तो वह मुझे सहन नहीं होगा।" उन्होंने सदन में कहा कि किसी भी सदस्य को इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का अधिकार नहीं है और यदि कोई ऐसे बयान देगा तो उसे सुनने का कोई मतलब नहीं है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने दोनों सदस्यों से कहा कि वे केवल विषय पर चर्चा करें और व्यक्तिगत हमले न करें। इसके बावजूद, जब बनर्जी फिर से बोलने उठे, तो उन्होंने सिंधिया के खिलाफ और कटू बातें कहीं, इसमें उन्होंने सिंधिया के परिवार को लेकर फिर से टिप्पणियां कीं।