इस वर्ष की पहली एकादशी 10 जनवरी को मनेगी, श्रीकृष्ण व खाटू श्याम मंदिरों में होगी विशेष पूजा-अर्चना

इस वर्ष की पहली एकादशी शुक्रवार को मनेगी। पुत्रदा एकादशी पर श्रीकृष्ण व खाटू श्याम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। शहर के श्री कृष्ण प्रणामी, बिड़ला मंदिर,श्रीजी मंदिर,गुफा मंदिर, टीन शेड खाटू श्याम मंदिर, सर्वधर्म कोलार खाटू श्याम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा पाठ व अभिषेक किया जाएगा। मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की भीड़ जुटेगी। श्रद्धालु भगवान के दर्शनकर घर-परिवार की सुख-शांति के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। मां चामुंडा दरबार के पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि संतान सुख की कामना के लिए पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत बहुत विशेष माना जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए रखा जाता है। ऐसे में जो लोग नि:संतान हैं, उनको यह व्रत जरूर रखना चाहिए।
अयोध्या श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर 5100 दीपको से बनेगी भगवा रंगोली
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ देश भर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सेवा संकल्प युवा संगठन के सदस्यों द्वारा भवानी चौक सोमवारा मां कर्फ्यू वाली माता मंदिर के प्रांगण में भव्य 5100 दीपों को प्रज्वलित कर प्रथम प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की भगवा रंग की रंगोली बना कर मनाया जाएगा।