Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 8 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें, यात्री ध्यान दें

रेलवे की ओर से महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए 8 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 04494 व 04493 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार 6 फरवरी को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में 7 फरवरी को पटना जं. से 20 बजे खुलकर अगले दिन 2.10 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 14 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

01201 व 01202 नागपुर-दानापुर-नागपुर 5 फरवरी को नागपुर से 12 बजे खुलकर अगले दिन 11.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-नागपुर 6 फरवरी को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी। 01203 व 01204 नागपुर-दानापुर-नागपुर 8 फरवरी को नागपुर से 15 बजे खुलकर अगले दिन 13 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-नागपुर 9 फरवरी को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी।

वहीं 08067 व 08068 रांची-टुण्डला-रांची, 05614 व 05613 गुवाहाटी-टुण्डला-गुवाहाटी, 05715 व 05716 टुण्डला-कटिहार-टुण्डला, 08475 व 08476 पुरी-टुण्डला-पुरी और 08467 व 08468 भुवनेश्वर-टुण्डला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।

Share This News :