Home > देश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
संत प्रेमानंद अब नहीं निकालेंगे रात की पदयात्रा, आश्रम ने इस कारण किया स्थगित

संत प्रेमानंद ने रोज रात में निकलने वाली पदयात्रा को अनिश्ति समय तक के लिए स्थगित कर दिया है। प्रेमानंद महाराज अब पदयात्रा नहीं निकालेंगे। कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा पदयात्रा के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया है।
रात दो बजे निकलती थी पदयात्रा
श्रीराधा केलिकुंज आश्रम से जारी सूचना के अनुसार, संत प्रेमानंद प्रतिदिन रात दो बजे श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम तक पदयात्रा करते थे। इस दौरान हजारों श्रद्धालु रास्ते में खड़े होकर उनके दर्शन करते और भजन-संकीर्तन में शामिल होते थे।