Home > राज्यो से ,
प्रेमानंद महाराज की यात्रा मामले पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, 'जिसके पेट में दर्द है वो...'

वृदांवन के संत प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पद यात्रा पर कुछ महिलाओं द्वारा आपत्ति उठाने के मामले में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि जैसे पूर्व में राक्षसों को हवन-पूजन में आपत्ति होती थी, इंसानों को नहीं। जो देवियों को बाबा की यात्रा से तकलीफ है, वह इंसान तो हो ही नहीं सकता, जिसके पेट में दर्द है वह वृदांवन छोड़कर दिल्ली चले जाएं। वृदांवन में तो राधे-राधे चलेगा, जिसको तकलीफ है वह ...साथ ही उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में कहा कि उनकी वह ठठरी बांधेगे। साथ ही बाबा बागेश्वर ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह वृदांवन जाकर बाबा से प्रार्थना करेंगे कि वह अपनी यात्रा फिर शुरू करें।