Home > अपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
अपहृत बच्चे के परिजनों से मिलकर महापौर डॉ. सिकरवार ने दिया आश्वासन, संकट में पूरा शहर आपके साथ

ग्वालियर (विकासपथ न्यूज़): गुरुवार को सुबह सीपी कॉलोनी मुरार में मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों द्वारा बच्चे की माँ की आँख में मिर्ची झोंक कर बच्चे शिवाय गुप्ता का अपहरण की सूचना मिलने पर महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने तत्काल उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की तथा उन्होंने कहा पूरा शहर आपके साथ खडा है। हम सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बच्चा शीघ्र ही सकुशल कर वापस आए।