Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए डेढ़ सैकड़ा से अधिक मरीज

गवालियर (विकासपथ न्यूज़) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग, राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन ग्वालियर के द्वारा सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्रहााकुमारीज के स्थानीय केंद्र प्रभु उपहार भवन, डॉ आहूजा के सामने माधौगंज ग्वालियर में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया। शिविर के शुभारम्भ में वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई ने ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग के बारे में बताते हुए कहा कि विंग के द्वारा समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर के माध्यम से लोगो के बेहतर सवास्थ्य के लिए कार्य किया जाता है। शिविर लगाने का उद्देश्य है कि उन सभी लोगों को लाभ मिले जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते या आर्थिक रीति से कमजोर है। कार्यक्रम में उपस्थित आशीष प्रताप सिंह राठौर प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा ने अपनी शुभकामनाएं रखते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए क्योंकि शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिलता है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान सदैव जन हितेषी कार्य में अग्रणी है। इनके द्वारा समाज के हर क्षेत्र में सुंदर और सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शिविर में सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ व्ही. के. गुप्ता व डॉ विनोद शाक्य एवं सहयोगी टीम के द्वारा लगभग 150 से भी अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया और ब्लडशुगर, ब्लडप्रेशर एवं ईसीजी की जाँच निःशुल्क की गई। हॉस्पिटल से आये डॉ व्ही. के. गुप्ता ने कहा कि शिविर में स्पाइन सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, पुराना फेक्चर,पित्त की थैली में पथरी, प्रॉस्टेट इत्यादि मरीज शिविर से चयनित किये गये है उन मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिम्स हॉस्पिटल में निःशुल्क किया जायेगा। 

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज केंद्र की बीके ज्योति दीदी, बीके सुरभि, बीके पंकज, बीके कशिश, बीके पलक, बीके कंचन, बीके बिनोद व सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला, निशा खंडेलवाल, एन. बी. भार्गव, दीपक कुरसेना व कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Share This News :