मेले में सुरक्षा की दृष्टि से हुई फायर एवं एम्बूलेंस की मॉक ड्रिल
ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में फायर एवं एम्बूलेंस की मॉक ड्रिल कराई गई। मेले की सभी छत्रियों में फायर बिग्रेड की गाडी एवं एंबुलेंस पहुंची।
ग्वालियर व्यापार मेले में सैकडों की संख्या में दुकानें लगती हैं। साथ ही हजारों की संख्या में सैलानी यहां पर आते हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की स्थिति में अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई। इस मॉक ड्रिल में प्रत्येक छत्री में फायर बिग्रेड एवं एंबुलेंस को पहुंचाया गया। जिससे पता चल सके कि कितने समय में दमकल दस्ता एवं एंबुलेंस कार्रवाई कर सकती है। मॉक ड्रिल के दौरान मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम, नगर निगम का मदाखलत एवं दमकल अमला, पुलिस एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।