Homeराज्यो से ,slider news,
सिंधिया के लुक ने मचाई धूम, एमडब्ल्यूसी-2025 के तहत बर्सिलोना में कर रहे हैं देश का प्रतिनिधित्व

केंद्रीय मंत्री, शिवपुरी और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने स्टाइलिश लुक को लेकर खासे चर्चा में हैं। दरअसल, स्पेन के बार्सिलोना शहर में 3 से 6 मार्च तक आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सिंधिया भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस आयोजन से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे क्लासिक सूट के साथ आंखों पर एक हाई-टेक चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस चश्मे को मेटा और रे-बैन के सहयोग से विकसित किया गया है। एआई फीचर, हाई-क्वालिटी कैमरा और कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस चश्मे में तकनीक और फैशन का अनोखा तालमेल देखने को मिलता है। सिंधिया के इस लुक और तकनीक के प्रति उनकी रुचि को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने लिखा – एआई फीचर पर आधारित रे-बैन मेटा चश्मे को आज़माने का अनुभव शानदार रहा। इस दौरान सिंधिया ने चश्मे से आसपास के लोगों की राष्ट्रीयता का अनुमान लगाने के लिए कहा। इस पर उन्होंने बताया कि फिलहाल यह तकनीक एकदम सटीक नहीं है। लेकिन, यह भविष्य की स्मार्ट टेक्नोलॉजी की एक झलक जरूर प्रस्तुत कर रही है। इस आयोजन में सिंधिया ने भारत की तकनीकी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए वैश्विक टेक लीडर्स एवं इनोवेटर्स से भी मुलाकात की है।

Share This News :