विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्राम जलालपुर पहुंचकर विधायक प्रीतम लोधी के छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति की

ग्वालियर : मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने आज ग्वालियर / मुरैना जिलो के प्रवास के दौरान पिछोर जिला शिवपुरी, विधायक प्रीतम लोधी के छोटे भाई 62 वर्षीय वीरेंद्र लोधी के निधन पर उनके निवास स्थान ग्राम जलालपुर जिला ग्वालियर पहुंचकर अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की सर्वप्रथम उन्होंने छोटे भाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि की निवास पर मौजूद विधायक प्रीतम लोधी एवं उनके परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया। ग्राम जलालपुर पहुंचकर शोक व्यक्त करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, नगर निगम ग्वालियर के सभापति मनोज तोमर, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु जैन, भाजपा नेता सोनू मंगल, हर्ष श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल थे।