Homeराज्यो से ,
संपत्ति के लालच में भाई ने पत्थर मारकर की हत्या, किशोर के शव को जंगल में फेंका; तीनों गिरफ्तार

 बैतूल। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम ठेसका के जंगल में किशोर की हत्या कर लाश फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ने मृतक की बहन से विवाह होने के बाद संपत्ति में पूरा हिस्सा मिलने के लालच में अपने दोस्तों के साथ उसकी हत्या कर दी थी।पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि आठनेर थाना क्षेत्र के वनग्राम छिंदवाड़ा में रहने वाले परिवार का किशोर 14 मार्च की रात अचानक लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी चार दिन बाद 19 मार्च को दर्ज कराई गई थी।परिजन ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र गांव के ही रामजी मर्सकोले के घर की छत पर सोया हुआ था। इसी दौरान वह लापता हो गया। ठेसका के जंगल मे 22 मार्च को अज्ञात किशोर का क्षत विछत शव मिला। परिजन ने पेंट और बेल्ट के रंग के आधार पर शिनाख्त की।

बुआ के बेटे ने की हत्या
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की, जिसमें संदेह के आधार पर मृतक की बुआ के बेटे गोपाल मर्सकोले को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके बाद अंधे कत्ल का खुलासा हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोर की हत्या में गोपाल के अलावा मुकेश पवार और एक अपचारी बालक भी शामिल है। किशोर की तीन बहनों में एक कि शादी हो चुकी है। एक बहन मानसिक रूप से अस्वस्थ है, लेकिन तीसरी बहन का रिश्ता परिजन गोपाल से करने के लिए तैयार थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक का परिवार आर्थिक रूप से सम्पन्न है। इस कारण से गोपाल ने किशोर को रास्ते से हटाकर संपत्ति का अकेला मालिक बनने के लिए का सोचा। उसने किशोर को रात में बुलाया। बाइक से जंगल में ले जाकर लाठी व पत्थर से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

Share This News :