'प्रदेश के सीएम यादव हैं तो आप यादव होने का फायदा उठाओगे क्या', पहले सरनेम लिखते हो बाद में नाम

भोपाल। प्रदेश के सीएम यादव हैं तो आप इसका फायदा उठाते हो।अपने नाम में यादव पहले और पंकज बाद में लगाते हो। मनमर्जी से लोगों के बिजली कनेक्शन काट रहे हो। ग्रामीण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। यह बात जनपद पंचायत फंदा के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने बिजली कंपनी के डीजीएम पंकज यादव को घेरते हुए कही। यह पूरा वाकया गुरुवार को जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में हुआ। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर, सीईओ इला तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ऐसे बढ़ी बात पर बात
जनपद पंचायत फंदा के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने बिजली कंपनी डीजीएम पंकज यादव से पूछा कि वे उनकी जनपद के गांवों की बिजली क्यों काट रहे हैं, लोगों के कनेक्शन क्यों काटे जा रहे हैं।
यदि कोई बिल जमा नहीं करता है तो उसकी सजा पूरे गांव को क्यों मिल रही है। आप खुद को मंत्री, सरकार सब कुछ समझते हैं अपने स्तर पर ही निर्णय ले लेंगे।
आप यादव पहले और पंकज बाद में लगाते हो, यदि प्रदेश का सीएम यादव है तो इसका गलत फायदा उठाओगे।इस पर पंकज यादव ने उनका विरोध किया और कहा कि उनकी रिकार्डिंग मौजूद हैं तो अध्यक्ष ने कहा कि मैं जनता के लिए बोल रहा हूं, मैं भी जनप्रतिनिधि हूं वायरल करना है तो कर दो।
ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कटौती से किसान, बच्चे, महिलाएं सभी परेशान हैं, गर्मी में पेयजल नहीं मिल पा रहा है अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
ढाई साल बीते अधिकारी उड़ाते हैं हमारा मजाक
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सदस्य विनय मेहरा, विक्रम भालेश्वर सहित अन्य सदस्यों ने अधिकारियों से नल -जल योजना, सड़क, बिजली सहित अन्य योजनाओं की जानकारी मांगी तो वह सही तरीके से उपलब्ध नहीं करवा पाए। इस पर उपाध्यक्ष ने पीएचई के अधिकारी संजय सक्सेना को घेर लिया और कहा कि ढाई साल से डीपीआर ही बन रही है। विनय मेहर ने कहा कि पाइपलाइन बिछाकर सड़कें खोदकर छोड़ दी हैं।पंचायतों में हालात बहुत ही खराब हैं। हम लोगों को जनता ने चुनकर भेजा है, ढाई साल पूरे होने वाले हैं। जनता हिसाब मांगती है वहीं अधिकारी काम कम हम लोगों का मजाक उड़ाते हैं हंसते हैंं।