Homeखेल ,वायरल न्यूज़,
IPL में र‍िपीट हुआ 'थप्पड़कांड'... कुलदीप ने रिंकू को जड़ द‍िए तमाचे, BCCI एक्शन लेते हुए करेगी बैन?

IPL में फैंस को हर रंग देखने को मिलते हैं जहां एक ओर खिलाड़ी स्पोर्टमैनशिप दिखाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों के बीच में झड़प भी देखने को मिलती है। केवल इतना ही नहीं बल्कि यह झड़प कभी-कभी बड़ी लड़ाई का रूप भी ले लेती है। कल के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखा गया। 

दरअसल कल दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया है जिसे

कोलकाता ने 14 रनों से अपने नाम कर लिया। लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुलदीप यादव मे मैच के बाद रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद फैंस BCCI से कुलदीप से आईपीएल से बैन करने की मांग कर रहे हैं।  

कुलदीप ने रिंकू को लगाया थप्पड़

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया। अब इस मैच का एक वीडियो बहुत तेजी से वापरल हो रहा है। जिसमें कुलदीप यादव रिंकू को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे है। 

हुआ यूं कि पहले तो कुलदीप ने रिंकू को मजाक में एक थप्पड़ जड़ा, उस समय तक सब कुछ ठीक था लेकिन जब कुलदीप ने रिंकू को दूसरा थप्पड़ जड़ा तो वह थोड़े गुस्से में नजर आए। इस घटना के बाद कुछ फैंस का तो कहना है कि BCCI को इस पर एक्शन लेना चाहिए और कुलदीप आईपीएल से बैन लगाना चाहिए थे।    

क्या साल 2008 का भज्जी-श्रीशंत थप्पड़कांड

ऐसा ही एक थप्पड़ कांड आईपीएल के इतिहास में दर्ज है जोकि बेहद गंभीर था। दरअसल आईपीएल के पहले साल यानी 2008 में हरभजन सिंह और श्रीशंत के बीच एक गंभीर लड़ाई देखने को मिली थी। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह और पंजाब किंग्स इलेवन के श्रीशंतके बीच एक मैच के दौरान झड़प हुई यह झड़प बहस में तब्दील हो गई गुस्से में हरभजन ने श्रीशंत को एक थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद श्रीशंत मैदान पर ही रोते हुए नजर आय़। हालांकि BCCI ने इस घटना को आडे़हाथ लिया और हरभजन को उस सीजन आईपीएल से बैन कर दिया था। 

Share This News :