Homeखेल ,
Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास के बाद इमोशनल हुईं पत्नी Ritika Sajdeh, इंस्टा स्टोरी में छलका दर्द

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. टी 20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले रोहित ने आईपीएल 2025 के बीच ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अपने फैंस को चौंका दिया है. रोहित के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत और उनके करीबी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिकिया दी है.

रितिका सजदेह की प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को अक्सर उनके साथ मैच के दौरान फैंस के बीच देखा जाता है. लेकिन अब वे टेस्ट क्रिकेट में रोहित के खेल का आनंद नहीं ले पाएंगी. रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद रितिका ने सोशल मीडिया पर रोहित की पोस्ट ही शेयर की है और दिल टूटने वाली इमोजी लगाई है. इससे उनकी निराशा का पता चलता है. 

रोहित ने क्यों लिया संन्यास?

रोहित शर्मा का पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज और कप्तान अच्छा प्रदर्शन रहा था. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में 4-1 से भी हार का सामना करना पड़ा था. बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज से उनपर ड्रॉप होने का खतरा था. इस वजह से उन्होंने अचानक संन्यास का फैसला ले लिया. 

रोहित का टेस्ट करियर

2013 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में 67 मैचों की 116 पारियों में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4302 रन बनाए हैं. टॉप स्कोर 212 है. 

Share This News :