Homeखेल ,
सारा तेंदुलकर को नहीं करनी एक्टिंग, इस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों से लेकर अपने काम से जुड़े अपडेट्स देकर वो फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे होते हैं. वो कई ब्रांड्स के साथ जुड़कर फोटोशूट भी करती रही हैं. साथ ही अपने रिलेशनशिप से जुड़ी अटकलों के कारण भी वो छाई रहती हैं. ऐसे में कई बार ये सवाल उठता रहा है कि क्या वो एक्टिंग के फील्ड में उतरेंगी? इसका जवाब सारा ने दे दिया है और ये जवाब है- नहीं, वो एक्टिंग नहीं करेंगी.

 

सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहने वाली सारा तेंदुलकर अपने पिता की तरह क्रिकेट के फील्ड में नहीं उतरी थीं. इसके बजाए उन्होंने अपनी मां अंजलि तेंदुलकर की राह पर चलने का फैसला किया था. सचिन की पत्नी और सारा-अर्जुन की मां अंजलि बच्चों की डॉक्टर रही हैं. सारा ने भी अपनी मां की राह पर चलते हुए पढ़ाई की लाइन ही चुनी और लंदन से पढ़ाई कर बायोमेडिकल साइंटिस्ट बन गईं. साथ ही वो यूनाइटेड किंगडम में न्यूट्रीशनिस्ट के तौर पर रजिस्टर्ड भी हैं.

 

इस चीज से डर, इसलिए नहीं करनी एक्टिंग

मगर इससे अलग सारा तेंदुलकर अक्सर ब्रांड प्रमोशन और मॉडलिंग करते हुए दिख जाती हैं. ऐसे में कई बार फैंस भी ये सवाल करने लगते हैं कि क्या सारा आने वाले वक्त में फिल्मों में हाथ आजमाएंगी. इसका जवाब अब उन्होंने दे दिया है. वोग मैग्जीन के साथ एक इंटरव्यू में सारा ने इसका खुलासा किया और बताया कि उन्हें किस चीज से डर लगता है. सारा ने कहा, “मैं उन्हीं चीजों को करने की कोशिश करती हैं, जो मुझे ठीक लगते हैं, मैं हर चीज को हां नहीं बोलती. एक्टिंग में मुझे कोई रुचि नहीं है. मैं अंतर्मुखी (इंट्रोवर्ट) हूं और कैमरा से मुझे डर लगता है.”

क्या फैंस की ख्वाहिश होगी पूरी?

यानि सारा ने अपने लाखों फैंस का दिल तो तोड़ ही दिया है, जो उन्हें किसी फिल्म या वेब सीरीज में देखना चाहते थे. हालांकि, फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि सचिन तेंदुलकर ने जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर अपनी काबिलियत और प्रतिभा से पूरी दुनिया में धाक जमाई, उसी तरह सारा भी इस एक्टिंग के मैदान में उतरकर अपना टैलेंट दिखाएं. अब ऐसा होगा या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

Share This News :