Home > प्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
PM मोदी के आवास पर हाईलेवल मीटिंग... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुख, CDS चौहान सहित NSA डोभाल मौजूद

8 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें आम नागरिकों व सैन्य क्षेत्रों को टारगेट किया गया। भारत ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। उसके बाद लाहौर, कराची व अन्य शहरों पर जवाबी हमला किया।
पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हाईलेवल की मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख, सीडीएस अनिल चौहान व एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति पर कोई ठोस फैसला किया जा सकता है।