Homeराज्यो से ,
बिजली विभाग का कार्यपालन यंत्री निकला करोड़ों का मालिक, ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ कार्यपालन यंत्री के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू को दबिश में कार्यपालन यंत्री के पास साढ़े पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है।प्रभारी पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर एबी सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कटनी में कार्यपालक यंत्री के पद पर पदस्थ उमा शंकर पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने शनिवार की सुबह उनके नरसिंहपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर में दबिश दी।ईओडब्ल्यू की टीम को दबिश के दौरान नरसिंहपुर में दो आलीशान मकान तथा ग्राम बिनौर करेली में बॉयो केमिकल वेस्ट फैक्टरी के दस्तावेज मिले है। नरसिंहपुर में बना एक मकान दो मंजिला तथा दूसरा तीन मंजिला है, जिसका दस्तावेजी मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है।फैक्ट्री का मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये है। कार्यपालक यंत्री को लग्जरी गाड़ियों का शौक था। दबिश के दौरान उसके पास 60 लाख रुपये मूल्य के पांच चार पहिया वाहन तथा एक दो पहिया वाहन मिले है। दबिश के दौरान 19 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात तथा 37 लाख रुपये मूल्य के घर का सामान मिला है। इसके अलावा 9 बैंकों में खाते होने के दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें सीज करवाते हुए उसमें जमा रकम की जानकारी मांगी गई है। ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति तथा भ्रष्टाचार के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



Share This News :