जब दूल्हा खुद बना ड्राइवर, न लग्जरी कार, न शो-ऑफ; ट्रक में हुई दुल्हन की विदाई

आजकल शादियों में हेलिकॉप्टर से एंट्री, लग्जरी कार से विदाई और करोड़ों के खर्च आम बात हो गई है। लेकिन छिंदवाड़ा के सोनू वर्मा ने कुछ ऐसा किया कि लोग कहने लगे कि भाई, दिल जीत लिया।बता दें कि पलटवाड़ा गांव के सोनू वर्मा का सपना था कि जब भी उसकी शादी हो, तो वो अपनी दुल्हन को किराए की गाड़ी नहीं, अपनी खुद के ट्रक में घर लाए। सपना अधूरा न रह जाए, इसलिए मेहनत की, पैसा जोड़ा और ट्रक फाइनेंस करवाया। सोनू की शादी तय हुई सिवनी जिले की सोनम से। सोनू ने जब अपना सपना सोनम से शेयर किया तो जवाब मिला—“अगर तुम्हारा सपना है, तो मेरा भी!” बस फिर क्या था, दोनों फैमिली भी इस यूनिक विदाई के लिए तैयार हो गई।
फूलों से सजा ट्रक, रोमांटिक गानों पर नाचता दूल्हा
शादी 9 मई को हुई और 10 मई को जब विदाई का वक्त आया, तो गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रक सज-धज कर तैयार था, गानों की मस्ती और सोनू के चेहरे पर मुस्कान। खुद स्टेयरिंग थामकर दुल्हन को लेकर निकला दूल्हा। दुल्हन भी पूरे सफर में मुस्कराती रही। ये सिर्फ एक सपना नहीं था, ये सोनू का विज़न था। अब यही ट्रक उसकी रोज़ी-रोटी का सहारा बन गया है।