अब वक्त आ गया है आप आराम करें...जिस बात का डर था वही हुआ, महेंद्र सिंह धोनी से कहा संन्यास ले लीजिए अब

इंडियन प्रीमियर लीग से हर सीजन में एक सवाल सबकी जुबान पर होता है. क्या महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे हैं. वो इस सीजन में खेलकर संन्यास की घोषणा कर देंगे. आईपीएल का मौजूदा सीजन भी इसी सवाल को पूछ रहा है. अब तक इसे लेकर किसी को कुछ पता नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में खेलने उतरेंगे या इस बार संन्यास का ऐलान करेंगे.
यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देने से चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान थक चुके होंगे. पिछले कुछ सीज़न से विकेटकीपर-बल्लेबाज अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में लौटते रहे हैं. भले ही उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही हों. उम्र ने हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान को पकड़ लिया है और उनके फिटनेस पर इसका असर दिख रहा है. ऐसा लगता है कि भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक का शानदार खेल करियर तेजी से अपने अंत की ओर बढ़ रहा है.
यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि चल रहे आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रदर्शन खराब रहा है. लगातार दूसरी बार वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं. यह तब हुआ जब उन्होंने 2023 में धोनी की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को फाइनल में हराकर चैंपियन बने थे. पिछले सीजन में सीएसके ने एक नए युग में प्रवेश किया जब उन्होंने औपचारिक रूप से रुतुराज गायकवाड़ को धोनी का उत्तराधिकारी घोषित किया. धोनी ने टीम को पांच खिताब जीतने के बाद कप्तानी से हटने का फैसला लिया.
मौजूदा सीजन में गायकवाड़ की कोहनी में चोट लग गई और उन्हें बाकी सीजन से बाहर कर दिया गया. चेन्नई की कमान एक बार फिर से धोनी के हाथों में आ गई. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बावजूद सीएसके का प्रदर्शन खराब रहा और धोनी की वापसी भी उनकी किस्मत नहीं बदल सकी.
टी20 वर्ल्ड कप विजेता जोगिंदर शर्मा ने अब अपने पूर्व भारतीय और सीएसके साथी को संन्यास लेने की सलाह दी है. जोगिंदर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “माही की फिटनेस को देखते हुए ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेलना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि अब उनके आराम करने का समय आ गया है.”
जोगिंदर ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वह यादगार 20वां ओवर फेंका था. इसमें 13 रन का बचाव कर भारत को चैंपियन बनाया था. इस सीजन की शुरुआत में धोनी ने खुद संकेत दिया था कि अगले सीजन में वापसी करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि अब उन्हें खुद को तैयार करने में काफी समय लगाना पड़ता है. आईपीएल ही एकमात्र टूर्नामेंट है जो वह 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खेलते हैं.