Homeराज्यो से ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी, जो राजा भभूतसिंह को सम्मान देने की भावना के साथ होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे एक पराक्रमी राजा थे। उन्होंने जंगल के अंदर से अंग्रेजों से युद्ध किया और ढाई साल तक अपने लोगों, प्रजा और जंगलों को अंग्रेजों से बचाए रखा। उनकी पुण्य स्मृति में पचमढ़ी में कैबिनेट मीटिंग करना हमारी सरकार के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। वहीं, 31 मई को भोपाल में होने जा रहे दो लाख महिलाओं के महासम्मेलन से पहले 30 मई को पूरे प्रदेश में महिला बाइक रैली निकाली जाएगी। राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली 'अहिल्या वाहिनी' बाइक रैली में मुख्यमंत्री स्वयं भाग लेंगे।बैठक में मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हाल ही में आयोजित नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सभी राज्यों से 'विकसित भारत 2047' का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की अपेक्षा की है, जिसे मध्यप्रदेश सरकार पहले ही बना चुकी है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों के विकास, नदी जोड़ो अभियान, टू टियर और थ्री टियर शहरों के मास्टर प्लान और महिला सशक्तिकरण जैसे बिंदुओं पर भी प्रदेश सरकार काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सदस्यों को बताया कि आगामी 29 मई से 12 जून तक केंद्र सरकार द्वारा देश की 723 जिलों में इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) के माध्यम से कृषि जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें आईसीएआर के चार-चार वरिष्ठ वैज्ञानिक हर जिले में जाएंगे और किसानों को जलवायु, पानी व मिट्टी परीक्षण कर उनके एग्रो क्लायमेटिक जोन के अनुसार प्राकृतिक खेती, जैविक खेती और बागवानी सहित उन्नत कृषि करने के बारे में जानकारी एवं सलाह भी देंगे। उन्होंने कहा कि आईसीएआर के कार्यक्रम के दौरान संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और आईसीएआर को सभी जरूरी सहयोग भी करेंगे।भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को कई सौगात देंगे। इसमें इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण करेगा। सतना और दतिया के मिनी एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर संबंधित शहरों में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री उज्जैन में क्षिप्रा नदी पर घाट निर्माण का वर्चुअल भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, राजगढ़, देवास, सागर, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, शाजापुर जिलों के प्रभारी मंत्रीगण को कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रबंध एवं सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 मई को नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम-2025 को अभूतपूर्व सफलता मिली। उन्होंने बताया कि इस कृषि उद्योग समागम में राज्य सरकार को 4,736 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले, इससे 6100 से अधिक लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि जून माह में तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के हर जिले में जल संरक्षण कार्यक्रम किए जाएंगे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाकर योग से निरोगी काया का संदेश जन-जन तक प्रवाहित किया जाएगा। इसी क्रम में 25 जून को आपातकाल दिवस के रूप में उस दौर की कठिनाईयों को याद किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण सप्ताह पर कार्यक्रम
27 मई: प्रदेश के सभी कॉलेजों में देवी अहिल्याबाई के जीवन पर चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं होंगी।
28 मई: बैतूल में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी मेला आयोजित किया जाएगा।
29 मई: छतरपुर सहित विभिन्न जिलों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगेंगे।
30 मई: हर ब्लॉक स्तर पर ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैंप, साथ ही प्रदेशभर में महिला बाइक रैली निकाली जाएगी।
31 मई: भोपाल में दो लाख महिलाओं का महासम्मेलन, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

Share This News :