जनआक्रोश के बाद एक्शन में आए ऊर्जा मंत्री, देर रात किया विद्युत और जनसुविधाओं का निरीक्षण

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हाल ही में देर रात हुरावली मुरार ज़ोन, महाराजपुरा ज़ोन के बाद आस्थानगर पहुँचे, जहाँ उन्होंने बिजली आपूर्ति और अन्य जनसुविधाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। इन दौरों की रफ्तार तब बढ़ी जब स्थानीय जनता ने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती और खराब जनसुविधाओं को लेकर तीखी आलोचना की।
मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि–
"जनसेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज आस्थानगर पहुँचा — जहाँ विद्युत आपूर्ति और जनसुविधाओं का जमीनी स्थिति पर गहराई से निरीक्षण किया। नागरिकों से संवाद, समस्याओं की पहचान, तत्काल निर्देश, हमारी प्राथमिकता है हर घर तक भरोसेमंद सुविधाओं को पहुँचाना। बिजली हो या मूलभूत सुविधा,जनता को परेशानी नहीं सहनी पड़ेगी। भाजपा सरकार का संकल्प स्पष्ट है: "जनभावनाओं के अनुरूप कार्य, और समाधान में पूरी तत्परता!"
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में बिजली कटौती, जल संकट और साफ-सफाई की समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कार्यवाही बहुत सुस्त रही। सोशल मीडिया पर विरोध की आवाज़ें तेज़ होने के बाद ही मंत्रीजी की सक्रियता बढ़ी। जबकि भाजपा सरकार बार-बार यह कहती रही है कि वह जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है, जनता का मानना है कि केवल घोषणाओं से नहीं, बल्कि स्थायी समाधान और ज़मीनी कार्यवाही से ही भरोसा बनता है।