Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
ग्वालियर प्रेस क्लब ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया

ग्वालियर । शहीदों के सम्मान, राष्ट्र की रक्षा और तिरंगे की शान के लिए हर भारतवासी सदैव समर्पित है। भारतीय सेना ने आतंकवादियों को सबक सिखाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर का नाम महिलाओं के समर्पण और सौभाग्य का प्रतीक है। उन आतंकियों ने इसे उजाड़ने की जो हिमाकत की वो भूल गए कि भारतीय नारी वो शक्ति का रूप है, जो सृजन करती है। लेकिन समय आने पर दुष्टों का संहार भी करना जानती है। जैसा कि हमारी सेना में तैनात दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कर दिखाया है। भारतीय सेना ने अपना प्रतिशोध लिया। यह बात आज गुरुवार को स्टेडियम स्थित शहीद उपमन्यु पार्क में शहीद उपमन्यु की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कही । इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए । पत्रकारों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर यह संदेश दिया कि "भारत अपने वीरों के साथ खड़ा है। बैठक गांधी रोड़ स्थित न्यू सर्किट हॉउस में आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बरिष्ठ पत्रकार एवं ग्वालियर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों में सुरेश डंडोतिया, सुरेश शर्मा, ब्रज मोहन शर्मा ,अजय मिश्रा, जोगेंद्र सेन, हरीश चंद्रा,जयेश कुमार, जितेंद्र पाठक ,राजेश जायसवाल, रघुवीर कुशवाह, राकेश वर्मा, देवेंद्र शर्मा, सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

Share This News :