Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
पुरानी दुश्मनी का खूनी अंजाम: ग्वालियर में बदमाशों की फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल ये है पूरा मामला

ग्वालियर में सोमवार रात को बदमाशों ने पुरानी रंजिश में दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भोला सिकरवार नाम के शख्स को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी कल्लू उर्फ पवन श्रीवास की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना हजीरा के बिरला नगर लाइन नंबर दो की गली नंबर एक में सोमवार रात 10 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कृष्ण लालचंदानी, सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार और टीआई शिवमंगल सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे। घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में टीमें रवाना कर दी है।

पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग बताया जा रहा है कि भोला सिकरवार और कल्लू उर्फ पवन श्रीवास सोमवार रात को अपने घर के पास खड़े थे। तभी वहां एक्टिवा सवार बंटी भदौरिया अपने साथी के साथ पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। भोला और कल्लू ने भागने का प्रयास किया। लेकिन हमलावर पूरी प्लानिंग करके आए थे। कल्लू उर्फ पवन श्रीवास के पैर में गोली लगी और भोला सिकरवार के पेट में गोली लगी। जिससे दोनों वहीं गिर पड़े।

गोलियां चलाने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फूलबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल भोला सिकरवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल कल्लू का इलाज चल रहा है।

शराब कारोबार को लेकर था विवाद पुलिस को ऐसा पता लगा है कि इलाके में भोला सिकरवार शराब का अवैध कारोबार करता था। जिस पर बंटी की भी नजर थी। दोनों इस बात को लेकर कई बार आपस में टकरा चुके थे। इसी विवाद के चलते बंटी ने गोली मारकर भोला की हत्या कर दी है।

पुलिस को ये भी पता लगा है कि भोला और कल्लू की बंटी भदौरिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है। ये भी बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भोला सिकरवार गैंग ने बंटी पर गोलियां चलाई थीं। जिसमें बंटी घायल हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए बंटी ने सोमवार की रात हमला किया है।

पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड के बाद तनाव फैल सकता है। जिसके बाद घटना स्थल, अस्पताल, मृतक और हमलावरों के घर के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है।

पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में रवाना इस मामले में एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस की एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही आसपास के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे घटना के संबंध में कुछ पता चल सके।

 

 

Share This News :