मौत से पहले राजा की आखिरी रिकॉर्डिंग, कई बातों का खुलासा, हनीमून बना हादसा

इंदौर से हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए नवविवाहित कपल के मामले में फिर एक बड़ा अपडेट आया है। आज राजा रघुवंशी का शव इंदौर पहुंचा है और उनकी एक रिकार्डिंग भी वायरल हुई है। मां उमा रघुवंशी से बातचीत में उन्होंने कई बातें बताई हैं। सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है और पुलिस टीमें उनकी सर्चिंग में लगी हैं। इससे पहले सोनम और राजा की मां के बीच की बातचीत का ऑडियो भी सामने आया था। जिसमें उसने खराब खाने की बात और पहाड़ पर चढ़ाई की बात की थी। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23 मई को नोंग्रियाट गांव के होटल से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। 11 दिन के बाद सोमवार को राजा का शव मिला। एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। पुलिस सोनम को तलाश करने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है।
राजा और मां की बातचीत की रिकार्डिंग
मां: हैलो, हां… उतर आए?।
राजा- हां।
मां: तुम नीचे आ गए? कहां पर हो तुम ऊपर या नीचे?
राजा: अब जाकर ऊपर पहुंचा हूं मैं?
मां: रात को नीचे रुके थे?
राजा: हव।
मां: कुछ खाने-पीने का मिला या नहीं मिला?
राजा: केला खा लिया।
मां: क्या खा लिए?
राजा: अभी केले खा रहा हूं, यहां पहुंचा हूं, अब यहां से निकलूंगा।
मां: हां वहीं तो कह रही हूं, क्योंकि आज तो उपास होगा। फरियार बना रही थी तो मुझे याद आई। अभी खाया नहीं है बनाया ही है। क्या झरना देखने गए हो? ऊपर क्या देखने गया है? झरना नीचे से भी दिख जाता। झरना देखने तू वहां गया। वो तो अपने को ऐसा लगता है। ऊपर चढ़कर नीचे उतरकर देख रहा है।
राजा: नहीं, अच्छी जगह है।
मां: वीडियो बनाकर ला रहा है कि नहीं? वीडियो डाल तो नहीं रहे हैं। क्या-क्या देखकर आ रहे हो?
राजा: नेट नहीं चल रहा है।
मां: बस वहां घूम रहा है। और कितने दो दिन और बचे तेरे? आज तो खूब थक गए होगे?
राजा: हां… मैं आता हूं।