ग्वालियर में विश्व पर्यावरण दिवस पर भव्य आयोजन, सांसद भारत सिंह कुशवाह रहे मुख्य अतिथि
ग्वालियर: आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर एवं जयारोग्य चिकित्सालय समूह, ग्वालियर के तत्वाधान में मिशन लाईफ कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण जनजागरण अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता क्षेत्रीय कार्यालय, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्वालियर तथा श्री संजय सासोड़े तथा श्री मनोज जायसवाल, डेविस सर्जीको, कॉमन बायोमेडीकल वेस्ट ट्रीटमेन्ट फैसिलिटी, ग्वालियर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सिंह कुशवाह, सांसद, ग्वालियर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. एस. धाकड़, अधिष्ठाता,गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर एवं विशेष अतिथि डॉ. सुधीर सक्सेना, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, जेएएच समूह रहे । अतिथि के तौर पर श्री आर. आर. एस. सेंगर, क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्वालियर उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर अतिथियों द्वारा विचार व्यक्त किये गये तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जारी पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम का संकल्प सभी के द्वारा ग्रहण किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया था तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प लिया गया। पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन श्री आर. के. जैन सेवानिवृत्त कनिष्ठ वैज्ञानिक म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त चिकित्सा छात्र, पैरामेडीकल छात्र, नर्सिंग छात्राओं के साथ-साथ समस्त चिकित्सीय स्टॉफ तथा क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों एवं स्टॉफ द्वारा सहभागिता की गई।