Home > राज्यो से ,slider news,
अहमदाबाद हादसे में 265 की मौत, सरकार बनाएगी उच्च स्तरीय समिति

अहमदाबाद में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान की भीषण दुर्घटना के बाद शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने बताया, 'हमें मिले संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं।' बता दें कि, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघाणीनगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के आवासीय क्वार्टरों में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद तक मृतकों की आधिकारिक संख्या की जानकारी नहीं दी गई। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शाम को पहले कहा कि जलते हुए ईंधन के कारण दुर्घटनाग्रस्त विमान के अंदर का तापमान इतना अधिक था कि किसी के बचने की कोई संभावना नहीं थी। अमित शाह ने कहा, 'मृतकों की संख्या डीएनए जांच और पीड़ितों की पहचान के बाद अधिकारियों द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी की जाएगी।' उन्होंने कहा कि एक यात्री बच गया।
बोइंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केली ऑर्टबर्ग ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की है। ऑर्टबर्ग ने एक बयान में कहा, 'एयर इंडिया फ्लाइट 171 में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के प्रियजनों और अहमदाबाद में प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।उन्होंने कहा, 'मैंने एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की है और अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है।' उन्होंने यह भी कहा कि बोइंग की एक टीम भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के नेतृत्व में जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इसे एक भयानक दुर्घटना बताया और कहा कि अगर मदद की जरूरत हुई तो वह तत्काल मदद देने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह विमानन इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना में से एक हो सकती है।