इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग -जाने क्यों

तेहरान । मिडिल ईस्ट में एक बार फिर जंग छिड़ गई है। इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल मीडिया के मुताबिक, हमले में ईरानी सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी के साथ ही ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर हुसैन सलामी की भी मौत हो गई। ईरानी सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है।
हमले के बाद पूरे ईरान में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल में हमले किए हैं। तेहरान सहित ईरान के कई प्रमुख शहरों से धमाकों की खबर है।
इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के 2 सैन्य और 6 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु हथियारों को अपने देश के लिए खतरा बताया |
बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि उन्होंने इसे ऑपरेशन राइजिंग लॉयन नाम दिया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, दशकों से ईरान के नेता खुलेआम इजरायल के विनाश करने की बातें करते रहे हैं। इसी दिशा में ईरान का परमाणु हथियार कार्यक्रम चला।
बेंजामिन नेतन्याहू के मुताबिक, हाल के सालों में ईरान ने नौ परमाणु बमों के लिए पर्याप्त उच्च संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है। ईरान ने हाल ही में इस यूरेनियम को हथियार बनाने के लिए काम शुरू किया है।
बेंजामिन नेतन्याहू के मुताबिक, हाल के सालों में ईरान ने नौ परमाणु बमों के लिए पर्याप्त उच्च संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है। ईरान ने हाल ही में इस यूरेनियम को हथियार बनाने के लिए काम शुरू किया है।