ग्वालियर में तेज आंधी से मकान की दीवार गिरी, तीन लोगों की मौके पर मौत, दो लोग गंभीर घायल
इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। बीते 24 घंटे से तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। तेज आंधी की वजह से शुक्रवार को एक मकान की दीवार गिरने से आठ लोग मलबे में दब गए। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
हादसा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू लोहा मंडी के पास हुआ। शहर में शाम के वक्त अचानक आंधी चली, जिसमें मकान की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से आठ लोग इस मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। उसके बाद प्रशासन के अधिकारियों और नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड के अमले ने पहुंचकर घायलों और मृतकों को बाहर निकालकर जेएएच हॉस्पिटल भिजवाया। हादसे में जावेद, इजरायल, मफरत नाम के लोगों की मौत हो गई। जिस मकान की दीवार गिरी, उस मकान मालिक का नाम महेंद्र सिंह बताया जा रहा है। वहीं, हादसे में घायल हुए माहिर नाम के युवक का जेएएच हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है। थाना बहोड़ापुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मकान की दूसरी मंजिल पर सिंगल ईंटों की बड़ी दीवार खड़ी हुई थी। इसके कारण वह आंधी को नहीं झेल पाई और भरभरा कर गिर पड़ी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीलाल चंदवानी का कहना है कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज जारी है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से लगातार तेज आंधी आ रही है। इसके कारण अलग-अलग जगह बारिश भी देखने को मिल रही है। इस तेज आंधी से कई जगह घटनाएं सामने आई हैं।