Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
ग्वालियर जिले में 828 पुलिसकर्मियों के तबादले, वर्षों से जमे थे एक ही स्थान पर

ग्वालियर (विनय शर्मा) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 828 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इस सूची में आरक्षक से लेकर सब-इंस्पेक्टर (एसआई) स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं, जो एक ही स्थान पर चार वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थ थे। तबादले किए गए कुल पुलिसकर्मियों में 51 सब-इंस्पेक्टर, 43 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई), 209 प्रधान आरक्षक एवं 563 आरक्षक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, यह जिले में एक साथ हुआ अब तक का सबसे बड़ा तबादला माना जा रहा है।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह स्थानांतरण प्रक्रिया विभागीय संतुलन, निष्पक्षता और सुचारु पुलिस व्यवस्था के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण आवश्यक हो गया था ताकि कार्य संस्कृति में नई ऊर्जा और पारदर्शिता लाई जा सके।

Share This News :