पीएम मोदी का बिहार दौरा… मोतिहारी से देंगे 7217 करोड़ की सौगात, पटना - नई दिल्ली अमृत भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी मोतिहारी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान चुनावी साल में बिहार को 7217 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
साथ ही पीएम मोदी पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस (Patna New Delhi Amrit Bharat Express) को मोतिहारी से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे.
पीएम मोदी का बिहार दौरा…
पीएम मोदी बिहार से जिन प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन और 580 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण शामिल है।
प्रधानमंत्री पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण सहित 4,080 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल अवसंरचना परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 820 करोड़ रुपये के संयुक्त निवेश से आरा बाईपास और NH-319 के पररिया-मोहनिया खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना का शुभारंभ करेंगे, जिससे दिल्ली-कोलकाता स्वर्णिम चतुर्भुज तक पहुंचना आसाना होगा।
पश्चिम बंगाल भी जाएंगे, दुर्गापुर में करेंगे रैली
बिहार के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां दुर्गापुर में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान 5000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।