Home > अपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
ग्वालियर में राजनीतिक पर्यटन का बिगड़ा मिजाज ,क्षत्रपों में शीत युद्ध
ग्वालियर । ग्वालियर में इन दिनों राजनीतिक पर्यटन का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। दो राजनीतिक दलों में एक शीर्ष नेताओं के टकराव से झुझ रहा है तो दूसरा नए फेरबदल से। दुनिया का क्षत्रप दल में ज़बरदस्त तूफान आया हुआ है। इस दल के क्षत्रपों में चल रहे शीत युद्ध की बात अब चर्चा आम जनों में हो रही है। अब तांका झांकी करने वाले लोग तो बहुत कुछ बता रहे हैं। पर हमें क्या । हम भी किले की प्राचीर से सब देख रहे हैं। जय श्री कृष्णा।