Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,slider news,
'एक-दूसरे को मिटाने में खर्च न करें...' शंकारचार्य-संतों से ऐसा क्यों बोले धीरेंद्र शास्त्री

कथा वाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा में हैं। अब उनकी एक अपील फिर से जोर पकड़ रही है। बता दें, छतरपुर के बागेश्वर महाराज तीन दिवसीय महाराष्ट्र के बागेश्वर बालाजी सनातन मठ (मुंबई) में गणेश उत्सव मनाने के लिए आए हुए थे, जहां अपने भक्त श्रद्धालुओं के आशीर्वचन के दौरान बागेश्वर महाराज ने देश के शंकराचार्यों सहित सभी सनातन धर्माचार्यों से अपील करते हुए कहा कि सभी पूज्य अपनी ऊर्जा, विद्वत्ता, तप, तेज और भजन एक-दूसरे को मिटाने में खर्च न करके, सनातन को बढ़ाने में लगाएं।

शंकराचार्य सहित सभी धर्माचार्यों से की अपील

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आदरणीय शंकराचार्य जी हमारे बहुत प्रिय हैं। भले ही वे हमें दो दिन गालियां दें, वह उनके वचन हमारे लिए आशीर्वाद समान हैं। श्री शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद जी महाराज सहित चारों शंकराचार्य, पुजारी, शारदा मठ, दक्षिण श्रृंगेरी और देश के सभी जगद्गुरु एवं कथा वाचकों अब समय आ गया है कि सब एक स्थान और एक मंच पर बैठें।

 

Share This News :