Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
नेपाल के दंगों में फंसे छतरपुर के 14 लोग, पीएम मोदी से मांगी मदद, बोले- हमें यहां से बाहर निकलवाएं

छतरपुर। नेपाल में हुए दंगों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। इनमें मध्य प्रदेश के छतरपुर के चार परिवारों के करीब 14 लोग भी शामिल हैं, जो काठमांडू में फंसे हुए हैं और भयभीत हैं। इन लोगों ने वीडियो जारी कर मोदी सरकार से मदद मांगी है और उनको सकुशल भारत लाने की मांग की है। यह लोग बेहत डरे हुए हैं।

 

वीडियो जारी कर मांगी मदद

नेपाल के काठमांडू के हालातों को लेकर इन छतरपुर के परिवारों ने वीडियो के माध्यम से बताया है कि वहां दंगे हो रहे हैं। सेना के जवानों के हथियार छुड़ाने के प्रयास किए गए हैं। कई बंगलों पर कब्जे किए जा रहे हैं। जगह-जगह आगजनी का माहौल है।

 

नेपाल में लगातार बिगड़ रहे हालात

बता दें कि नेपाल में विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है और इसकी वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। नेपाल में विरोध प्रदर्शन उस वक्त खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया जब हिंसक भीड़ ने पांच बार प्रधानमंत्री रह चुके शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरज़ू राणा देउबा पर हमला किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों खून से लथपथ दिखे।

 

भारत में बढ़ी सुरक्षा

हिंसा का असर अब भारतीय सीमाओं तक पहुंचता दिख रहा है, जिसके चलते उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि नेपाल की इस हिंसा का असर भारत पर भी पड़ सकता है। इसकी वजह से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सेस और राज्य पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

Share This News :