Home > देश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
नेपाल में अंतरिम PM के लिए नया नाम, बिजली आपूर्ति सुधारक कुलमान घिसिंग पर Gen-Z का भरोसा

काठमांडू। नेपाल में जारी जेन-जी आंदोलन के बीच अंतरिम प्रधानमंत्री पद को लेकर सियासी उठापटक तेज हो गई है। काठमांडू के मेयर और आंदोलन के प्रमुख चेहरे बालेन शाह द्वारा अंतरिम प्रधानमंत्री पद अस्वीकार करने की चर्चा के बाद अब नेपाल बिजली बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष कुलमान घिसिंग का नाम सामने आया है।
सुशीला कार्की के नाम पर विरोध
कुलमान घिसिंग की लोकप्रियता
इन परिस्थितियों में कुलमान घिसिंग का नाम उभरा है। घिसिंग नेपाल में बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए लोकप्रिय हैं। उनकी कड़क व ईमानदार छवि की वजह से उन पर जनता का भरोसा है। आंदोलन का एक वर्ग मानता है कि घिसिंग एक स्थिर और निष्पक्ष चेहरा साबित हो सकते हैं।