Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,slider news,
देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के नेतृत्व में 207 यूनिट रक्तदान, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ग्वालियर में सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई। महावीर भवन, कंपू में आयोजित इस शिविर का आयोजन रेड केयर फाउंडेशन ने किया, जिसका नेतृत्व भाजपा युवा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ‘रामू भैया’ ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान करते हुए प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाया। इस अवसर पर कुल 207 यूनिट रक्तदान हुआ। विशेष बात यह रही कि कई युवा ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया, साथ ही सात बहनों ने भी रक्तदान कर योगदान दिया।

इस मौके पर सांसद भारत सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, कमल माखीजानी, भाजपा जिला महामंत्री विनय जैन, अशोक जादौन, राकेश जादौन, धर्मेंद्र सिंह तोमर बिट्टू, भाजपा नेता सतीश बोहरे, विवेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रेड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप तोमर ने कहा कि संस्था प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को हर वर्ष सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है। उन्होंने कहा, “रक्तदान से पीड़ित जनों को नया जीवन मिलता है। युवाओं में भारी जोश और उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि नई पीढ़ी समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में 17 से 22 सितंबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, पर्यावरण और सेवा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Share This News :