Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
पति संग गरबा डांस कर रही महिला को आया हार्टअटैक, मौके पर मौत; हैरान कर देगा वीडियो

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दुर्गा पंडाल में प्रतिमा के सामने गरबा डांस कर रही एक नव विवाहिता अचानक गिर पड़ी, और वहीं हार्ट अटैक के चलते उसने दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान महिला अपने पति संग मेरे ढोलना गाने पर शालीनता के साथ घूंघट डाले डांस कर रही थी। इस दौरान पति की तरफ इशारा करते हुए मेरे ढोलना, मेरे साजना, मैं तेरी हो गई, इशक विच खो गई और इन शब्दों के साथ ही महिला पति के सामने हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा हो गई।

खरगोन जिले के भीकनगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पलासी में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 19 वर्षीय महिला गांव के सिंगाजी मंदिर के पास स्थापित दुर्गा पंडाल में दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान महिला का पति कृष्णपाल सहित बड़ी संख्या में गांव के महिला पुरुष वहां मौजूद थे। सभी भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा की आराधना में लीन होकर उत्सवी माहौल के आनंद में डूबे हुए थे। इसी बीच परिसर में भक्ति और फिल्मी गीतों पर गरबा डांस शुरू हो गया, जिसमें महिला भी शालीनता के साथ सर पर डले पल्लू को संभालते हुए, मेरे ढोलना वाले गीत पर डांस करने लगी। इसे देख महिला का पति भी उसका साथ देने महिला संग झूमने लगा।

पति उठाने दौड़, तब तक जा चुकी थी जान

इसी बीच जब जीत के बोल मेरे ढोलना, मेरे साजना, मैं तेरी हो गई, इशक विच खो गई तक पहुंचे, उस समय महिला अपने संग नाच रहे अपने पति की तरफ इशारा करते हुए खुद भी डांस कर रही थी कि, अचानक वह गश खाकर नीचे गिर पड़ी। चंद सेकंडों के लिए तो वहां कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि यह क्या हुआ। इसके बाद महिला का पति जब उसे उठाने दौड़ा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि महिला को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

एक साल पहले ही हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार सोनम ग्राम टेमला की रहने वाली थी, जिसकी शादी करीब साल भर पहले ही 1 मई को ग्राम पलासी के रहने वाले कृष्ण पाल संग हुई थी, और वह नव विवाहित जोड़े के रूप में पंडाल में शामिल होने पहुंची थी, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं घटना के बाद परिजन ने गांव के ही एक डॉक्टर से महिला का चेकअप कराया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे सामान्य मौत मानते हुए सोमवार सुबह महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।

Share This News :