Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
गरबा में 'अश्लीलता' पर बवाल, बजरंग दल ने आधी रात को रुकवाया कॉलेज का फंक्शन

इंदौर: शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित बरसाना गार्डन में मंगलवार की रात उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब सॉफ्टविजन कॉलेज द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में फिल्मी गाने बजाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

देर रात हंगामे की सूचना

बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉलेज के गरबा आयोजन में अमर्यादित तरीके से फिल्मी गानों पर नृत्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कार्यक्रम में कुछ विशेष समुदाय के युवक भी मौजूद थे। सूचना मिलते ही वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आयोजकों से कार्यक्रम बंद करने को कहा।

कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस

हंगामे की खबर मिलते ही कनाड़िया टीआई सहर्ष यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उनकी बजरंग दल कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की अनुमति को लेकर तीखी बहस हो गई। कार्यकर्ता जब टीआई से आयोजन की परमिशन के बारे में सवाल करने लगे, तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए।

आयोजकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

मामले को बिगड़ता देख एसीपी कुंदन मंडलोई भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और कॉलेज स्टाफ के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गए। पुलिस अब आयोजन की अनुमति की जांच कर आयोजकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है। बजरंग दल ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पहुंचने के बाद कुछ युवकों को पिछले दरवाजे से भगा दिया गया।

Share This News :